मुंबई, 6 मार्च 2020

अहमद खान निर्देशित फिल्म बागी-3 आज देशभर के सिनेमाघरों रिलीज हो गई। लेकिन फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई, जिससे निर्माता और निर्देशक दोनों ही परेशान हो गए हैं। फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने से इसके बॉक्स ऑफिस पर होने वाले बिजनेस पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है। फिल्म बागी-3 में टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, अंकिता लोखंडे, रितेश देशमुख, आशुतोष राणा, चंकी पांडे जैसे कलाकार है। फिल्म मे टाइगर श्रॉफ के शानदार एक्शन और स्टंट सीन हैं। स्टंट सीन को फिल्माते समय रियल हेलीकॉप्टर और सेना के  रियल टैंक, रिटल बम धमाकों का इस्तेमाल किया गया था। फिल्म के गाने और फिल्म का टीजर पहले ही लोकप्रिय हो चुका था। फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है।

लेकिन पहले दिन के शोज के बाद फिल्म को लेकर जो रिव्यूज आ रहे हैं वो फिल्म के लिए ठीक नहीं हैं। फिल्म समीक्षकों के मुताबिक बागी-3 में टाइगर श्रॉफ का ओवरडोज दिया गया है। एक्‍शन ड्रामा बागी 3 में आपको सिवाय एक्‍शन, एक्‍शन और एक्‍शन के और कुछ नहीं मिलेगा. फिल्‍म में भाई-भाई के रिलेशन का आपको इमोशनल धोखा मिलगा. हां, एक्‍शन के अलावा आपको फिल्‍म में टाइगर श्रॉफ का भी ओवडोज देखने को मिलेगा. ऐसा लगता है जैसे बागी 3 सिर्फ टाइगर के शोकेस के लिए बनाई गई है.

फिल्‍म का डायरेक्‍शन पार्ट कमजोर रहा. दूसरी सरल कहानी वाली फिल्‍मों से अगर तुलना करें तो बागी 3 को बेहतर तरीके से पेश किया जा सकता था लेकिन कहीं ना कहीं बागी 2 जैसी एक्‍शन हिट के बाद डायरेक्‍टर अहमद खान ने बागी 3 में भी एक्‍शन को मेन कोर्स बटाइगर श्रॉफ रॉनी के किरदार में सही लगे. उनकी एक्‍ट‍िंग भी ठीक-ठाक रही. देखा जाए तो फिल्‍म में इमोशनल ट्व‍िस्‍ट लाने की कोश‍िश जरूर की गई है, जो कि कहीं से भी इमोशनल नहीं है. तो टाइगर में भी इस इमोशनल एक्‍सप्रेशन की कमी नजर आई. रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर, विक्रम की पत्‍नी रुच‍ि के रोल में अंकिता लोखंडे सभी ने ठीक-ठाक एक्‍ट‍िंग की. इनके अलावा विजय वर्मा, जयदीप अहलावत ने भी अपने रोल के मुताबिक ठीक-ठीक एक्‍ट‍िंग की है.ना दिया. इस वजह से फिल्‍म में कई जगह एक्‍शन का ओवरडोज नजर आ रहा है. आर्मी हेलीकॉप्‍टर्स, टैंकर्स के बीच टाइगर श्रॉफ का एक्‍शन सीक्‍वेंस बिना वजह के लगे.

कुल मिलाकर ‘बागी 3 का म्यूजिक एवरेज है, कहानी कमजोर है, डायलॉग भी बेहद बचकाने हैं. इस तरह ‘बागी 3’ में अगर कुछ देखने वाला है तो वह सिर्फ टाइगर श्रॉफ के एक्शन हैं, और उनके एक्शन को लेकर जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. ऐसे में ‘बागी 3’ को बचाने का पूरा दारोमदार टाइगर और उनके एक्शन के कंधों पर ही है.

0Shares