बिलासपुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज अपोलो अस्पताल पहुंचकर 2 दिन पूर्व रायपुर रोड में हुए भीषण दुर्घटना में बॉलीवुड के बाल कलाकार शिवलेख सिंह के माता पिता श्रीमती लेखना सिंह एवं पिता शिवेन्द्र सिंह के स्वास्थ्य जाजने पहुंचे। इस दौरान श्री अग्रवाल ने बाल कलाकार मास्टर शिवलेख सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, यह दुर्घटना हम सबके लिए बडी क्षति है। इतनी कम उम्र में देश के सुप्रसिद्ध टी.व्ही. सीरियल में अहम रोड अदा कर देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर गए।
जांजगीर जिले के छोटे से गांव नरियरा का नाम भी रोशन किया। श्री अग्रवाल ने कहा की भीषण दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यू से शिवलेख सिंह के आकस्मिक निधन से हम सब स्तब्ध है। हम सब आपके साथ है। श्री अग्रवाल ने अपोलो अस्पताल में श्रीमती लेखना सिंह का इलाज कर रहे डाक्टरों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर अच्छे से अच्छा ईलाज करने हेतु कहा। इस दौरान भाजपा नेता रामदेव कुमावत, राजेश मिश्रा, राजेश पाण्डेय, दीपक सिंह, लाला भाभा, रोशन सिंह, रोहित मिश्रा, केतन सिंह आदि उपस्थित थे।