कटक, 24 अप्रैल
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर अपील करके कथित तौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश पर बीजद के उम्मीदवार को कटक जिले के निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि बाराबती-कटक विधानसभा सीट से बीजद उम्मीदवार देबाशीष सामंत्रे से 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया कि आखिर क्यों फेसबुक पर की उनके पोस्ट को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 का उल्लंघन नहीं माना जाए।

चुनाव में उम्मीदवार एवं दो बार के विधायक ने सोमवार को फेसबुक पर एक पोस्ट कर लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की थी, जो जिला चुनाव अधिकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता उल्लंघन है।

सामंत्रे से पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

0Shares
loading...

You missed