नयी दिल्ली, 24 अप्रैल
लोकसभा चुनाव में नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से टिकट कटने से नाराज चल रहे भाजपा सांसद उदित राज आज कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उदित राज ने बुधवार को सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की जिन्होंने पार्टी में उनका स्वागत किया।
पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद बने राज को इस बार टिकट नहीं मिला जिसके बाद से वह खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। उदित राज की जगह भाजपा ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से पंजाबी गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि हाल ही में लॉंच हुए एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल में उदित राज काले धन को चुनावों में इस्तेमाल करने की डीलिंग करते हुए दिखाई दिये थे, उसी के बाद से उन पर टिकट कटने की तलवार लटक गई थी।