नई दिल्ली, 8 नवंबर 2019
रिलायंस जियो ने डीटीएच और केबल टीवी की दुनिया में डंका बजा दिया है। पहले टेली कम्यूनिकेशन में अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़े के बाद जिओ ने डीटीएच सेवा प्रदाताओं को कड़ी टक्कर दे दी है। जियो ने अपने जियो फाइबर ग्राहकों को 4 K सेटटॉप बॉक्स प्रदान करना शुरू कर दिया है। मुंकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने इस साल सितंबर में ट्रिपल प्ले ब्रॉडबैंड प्लान जारी किया था और जानकारी दी थी कि जियो फाइबर द्वारा चलाया जा रहा ट्रायल पूरा हो चुका है। जियो फाइबर प्लान की शुरुआत 699 रुपये से होती है। हालांकि जियो फाइबर प्लान्स की लॉन्चिंग के वक्त से जियो सेट-टॉप बॉक्स को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ था।
पहले भी इस संबंध में कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि जियो अपने ग्राहकों को (जियो फाइबर ग्राहक) फ्री सेट-टॉप बॉक्स प्रदान करेगी, लेकिन लाइट टीवी के लिए उन्हें अलग से कनेक्शन लेना होगा। जियो ने शुरुआत में कहा था कि वह आईपीटीवी सेवा के जरिए अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगी। अब कई जियो फाइबर ग्राहकों को जियो सेट-टॉप बॉक्स मिलने लगा है, लेकिन उन्हें सिर्फ 150 चैनल ही मिल रहे हैं।
- जियो सेट-टॉप बॉक्स पर अभी 150 चैनल लाइव देखने को मिल रहे हैं।
- जियो टीवी एप पर कई सारे चैनल लाइव देखने को मिलते हैं।
- जियो फाइबर ग्रहाकों को जियो टीवी प्लस एप मिल रहा है, जिस पर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट उपलब्ध हैं।