नई दिल्ली, 17 मार्च 2020
कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल समेत देश के कई राज्य इस जानलेवा वायरस की चपेट में हैं. अबतक इस वायरस से कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। आज दिन भर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से तमाम कदम उठाए गए हैं। आपको विस्तार से बताते हैं कोरोना वायरस पर अब तक की लाइव रिपोर्ट।
आधिकारिक आदेश-
कोविड-19 के मद्देनजर सभी मंत्रालयों से सरकारी इमारतों में थर्मल स्कैनर लगाने को कहा गया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लक्ष्य से राज्य के सभी सार्वजनिक स्थलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है और किसी भी स्थान पर 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है.
कोरोना वायरस को लेकर चिंता के बीच विदेशी पर्यटकों पर लगायी रोक को लेकर सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसकी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है तथा पर्यटकों पर रोक के कारण इस उद्योग को हुए नुकसान का आकलन वह बाद में करेगी. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि सरकार ने विदेशी पर्यटकों पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संरक्षित स्मारकों एवं मंदिरों को भी बंद कर दिया गया है.
तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को दो अप्रैल तक बंद करने और सभी परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है. इससे पहले जारी एक आदेश में स्कूल-कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद किया गया था. सरकार जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के सभी धर्म गुरुओं से अपील करेगी कि वे मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों में भीड़ जमा होने से रोकें. राज्य में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं मंदिर परिसर में विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है. 31 मार्च तक यह आदेश प्रभावी रहेगा.
देशभर में कोरोना वायरस पैर पसराता जा रहा है. आज राज्यसभा मेंं भी इस जानलेवा बीमारी को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान के्ंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सदन को बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की टेस्टिंग चल रही है और इस वायरस को रोकने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है.
उत्तर प्रदेश में सभी सिनेमा घरों, प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया गया है. सभी दो अप्रैल तक बंद रहेंगे. सरकार ने राज्य के सभी जिलों में पोस्टर और बैनर लगाकर जागरूकता फैलाने का आदेश दिया है. साथ ही प्रदेश में सभी धरना-प्रदर्शनों पर भी रोक लगा दी गई है.
यूरोप के हॉलैंड, जर्मनी और लंदन में कई शोज करने के बाद मुंबई लौटे भजन गायक अनूप जलोटा को एयरपोर्ट से ही आइसोलेट किया गया है. वह आज सुबह ही यूरोप से लौटे थे.