कुम्हारी, 9 अगस्त

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी ने एक बार फिर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। एमटीसीएन के नर्सिंग थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने 80 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में सर्वाधिक अंक स्कोर किये हैं। जबकि आयुष विश्वविद्यालय का बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर का कुल परीक्षा परिणाम 47 फीसदी रहा है।

कॉलेज की इस उपलब्धि पर श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ कुम्हारी के डायरेक्टर महेन्द्र श्रीवास्तव, एमटीसीएन की प्रिंसिपल के. दीपा और एसआरआई के वाइस चेयरमैन डॉ. जे.के. उपाध्याय ने खुशी जताई है। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रदेश का एकमात्र ऐसा निजी नर्सिंग कॉलेज है जो वर्ष 2002 से लगातार अच्छे परिणाम दे रहा है।

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के तहत संचालित एमटीसीएन कॉलेज अब तक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, नर्सिंग, एएनएम नर्सिंग के हजारों छात्र-छात्राओं को सफलतापूर्वक पढ़ाई पूरा करा चुका है। ये सभी छात्र आज विभिन्न सरकारी, निजी संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं।

कॉलेज के परीक्षा परिणाम को उत्साहवर्धक बताते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल के. दीपा ने कहा कि कठोर परिश्रम से परिणाम बदले जा सकते हैं। नतीजे सभी शिक्षक, शिक्षकाओं की कठोर मेहनत और विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम का परिणाम है। बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर के परीक्षा परिणाम को आयुष विश्वविद्याल की वेबसाइट cghealthuniv.com पर देखा जा सकता है।

0Shares
loading...

You missed