सरगुजा  कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह लगातार तपती गर्मियों के समय से हर विकासखंड का दौरा कर रहे है कलेक्टर एवं सीईओ कभी भी किसी भी जनपद में पहुंचकर वहां पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हैं, साथ ही संतुष्टि पूर्ण कार्य ना होने के कारण लोगों को तत्काल कारण बताओ नोटिस भी जारी कर देते हैं। इस औचक निरीक्षण से जिले के सभी आला अधिकारी अलर्ट हैं क्योंकी कलेक्टर और सीईओ की यह टीम कभी भी किसी भी जनपद में पहुंच जाती है और वहां पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेती है। साथ ही उनके कार्यों से संतुष्ट ना होने के कारण तत्काल कार्यवाही भी की जाती है। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जब एक ही दिन में दो जनपद पंचायत सीईओ मैनपाट और लखनपुर को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा के दौरान शासकीय दायित्व में उदासीनता बरतने के कारण आगामी आदेश पर्यंत तक वेतन रोक देने का आदेश जारी कर दिया गया हैं

दरअसल महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत लखनपुर और मैनपाट की प्रगति संतोषप्रद नहीं होने के कारण अजय सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत लखनपुर और जय गोविन्द गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मैनपाट को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण चाहा गया था किन्तु उनके द्वारा आज दिनांक तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही योजनान्तर्गत कार्यों में समुचित प्रगति लायी गयी है। जिस वजह से अजय सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनपुर एवं जय गोविन्द गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मैनपाट को शासकीय दायित्वों के समुचित निर्वहन में उदासीनता बरतने एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना किए जाने के कारण इनका वेतन आगामी आदेश पर्यन्त तक रोका जाता है।

0Shares
loading...

By Abhishek Jha

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, रायपुर, संभाग पत्रकारिता की तीनों विधाओं में 18 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक झा रायपुर संभाग ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जुझारू और बेबाक पत्रकारों में से एक हैं। आपने ईटीवी , ज़ी न्यूज़, साधना न्यूज़, नारद न्यूज़, पायनियर, पंजाब केसरी सरीखे कई समाचार चैनल एवं समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दी हैं।

You missed