जयपुर, 9 जुलाई 2021

राजस्थान सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलश्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए राज्य के राजस्व विभाग ने प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरु किया है। इस अभियान के तहत नदी, नाला, तालाब और पेटा को अतिक्रमण (Encroachment) मुक्त किया जाएगा। राजस्व विभाग (Revenue Department) ने सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए खास प्लानिंग की है। 

गांवोों में जल स्त्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए राजस्व विभाग ने सभी 7 संभागीय आयुक्तों और सभी 33 जिला कलक्टरों को पत्र लिखा है। राजस्व विभाग ने जिले में नदी, नाला और तालाब में हो रही अतिक्रमणों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। ताकि आगामी दिनों में प्रशासन गांवों के संग अभियान में इन्हें अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।

राजस्व विभाग ने कहा कि जल शक्ति अभियान कैच द रेन (catch the rain) के सुचारू और सफल संचालन के लिए जल स्त्रोतों का अतिक्रमण मुक्त होना आवश्यक है।   ऐसी जगह से अतिक्रमण हटाने के लिए जिलों में विशेष कार्य योजना बनाई जाए.।

0Shares
loading...

You missed