रायपुर,
अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) का 51वां प्राकट्योत्सव कल 5 जुलाई को देशभर में फैले सभी आश्रमों में धूमधाम से मनाया जाएगा। रायपुर के धनेली स्थित श्री रावतपुरा सरकार आश्रम में रावतपुरा सरकार के प्राकट्योत्सव मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैँ।
आश्रम के मुख्य द्वारा को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और गुब्बारों से सजाया गया है। रावतपुरा सरकार के प्राकट्योत्सव पर 11 हजार 100 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर बिलासा ब्लड बैंक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। एमजीएम हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क नेत्रजांच, स्वास्थ्य जांच एवं नि:शुल्क ऑपरेशन किये जाएंगे। एक्यूप्रेशर पद्दति से लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।
5 जुलाई को सुबह 5बजे ब्रह्ममुहूर्त में आश्रम में सुदगुरु की चरण पादुकाओं का रुद्राभिषेक, गौ पूजन, वट पूजा, सामूहिक प्रार्थना छप्पन भोग हवन यज्ञ आदि से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। प्रदेश के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले भक्तगण और श्रद्धालुओं के रावतपुरा आश्रम पहुंचने का सिलसिला जारी है।
5 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम के लिए करीब 5 हजार से ज्यादा श्रद्दालुओं के जुटने की उम्मीद है। आश्रम में भक्तगणों के लिए भंडारा एवं प्रसादी की व्यवस्था रखी गई है। आश्रम परिसर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान, हवन-पूजन एवं भजन संगीत का कार्यक्रम चलेगा।
शाम को 6 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन रखा गया है। दूर-दराज से आने वाले भक्तगण और श्रद्धालुओं के लिए आश्रम परिसर में ठहरने, रहने और खाने-पीने का उचित इंतजाम श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट प्रबंधन की ओर से किया गया है।
रायपुर के अलावा श्री रावतपुरा सरकार के हरिद्वार, जबलपुर, दतिया, भिंड, चित्रकूट, वृंदावन, दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर, बिलासपुर, धमतरी, लखनऊ एवं कोलकाता के अलावा दूसरे आश्रमों में भी प्राकट्योत्सव की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।