सरगुजा जिले के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन का काम जारी है इसके निरीक्षण पर पहुंचे सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय लंगेह ने यहां चल रहे काम को लेकर न सिर्फ असंतोष जाहिर किया बल्कि नाराजगी भी जाहिर की कलेक्टर ने निर्माण कंपनी और विभाग को रात के समय में भी काम जारी रख जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि यहां से हवाई सेवा शुरू करने की पहल की जा सके इसके साथ ही सरगुजा कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के रनवे के एक्सटेंशन के काम के लिए एयरपोर्ट पर जितनी जमीन उपलब्ध है उसमें ही इसका विस्तार किया जाए ना कि जमीन के अधिग्रहण करके इसका विस्तार किया जाए,,,,

दरअसल लंबे समय से सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार सरगुजा के लोग कर रहे हैं मगर लगातार यहां उड्डयन विभाग से जारी निर्देश और मापदंडों पर यह एयरपोर्ट खरा नहीं उतर रहा अब दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन का काम किया जा रहा है जिसके तहत टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा रनवे के विस्तार और इसके सुदृढ़ीकरण का काम किया जा रहा है रनवे की लंबाई 15 मीटर से बढ़ाकर अट्ठारह सौ मीटर भी किया जाना है ऐसे में बिना जमीन अधिग्रहण किए इसके विस्तार के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं कलेक्टर संजीव झा ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया तो पाया कि जिस तेजी से काम होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा ऐसे में निर्माण कंपनी के साथ विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर संजीव झा ने रात के समय में भी काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द यहां काम पूरा हो सके और यहां से हवाई सेवा शुरू करने के पहल को आगे बढ़ाया जा सके,,,,,।

0Shares
loading...

By Abhishek Jha

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, रायपुर, संभाग पत्रकारिता की तीनों विधाओं में 18 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक झा रायपुर संभाग ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जुझारू और बेबाक पत्रकारों में से एक हैं। आपने ईटीवी , ज़ी न्यूज़, साधना न्यूज़, नारद न्यूज़, पायनियर, पंजाब केसरी सरीखे कई समाचार चैनल एवं समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दी हैं।

You missed