रायपुर, बिलासपुर सांसद अरुणव ने लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय जन-संपर्क के दौरान प्राप्त मांगो को ले जाकर रेल मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष रखा। जिसमें मुख्य रूप से कटघोरा बिलासपुर मुंगेली कवर्धा डोंगरगढ़ रेल लाइन शीघ्र पूर्ण करने की मांग दुहाई।

पेण्ड्रारोड रेलवे स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को पुनः पैसेंजर करने, बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत करगीरोड कोटा में ट्रेनों के स्टॉपेज, बेलगहना रेलवे स्टेशन के बंद आरक्षण काउंटर को फिर से शुरू करने, बेलगहना में छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के लिए शुरू किया गया। स्टापेज, ग्राम पंचायत डाड़बछाली, जनपद पंचायत कोटा से बधियापारा तुलुप, पहाड़बछाली, कटेलीपारा के संपादक मार्ग से हटाए गए रेलवे फाटक के स्थान पर अंडर ब्रीज या ओवरब्रीज स्वीकृत करने की मांग शामिल है। सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई इस मुलाकात में स्थानीय लोगों की मांगों को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद अरुणाव को आश्वस्त किया है।meu आईपी

0Shares
loading...

You missed