मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां का निधन, मुख्यमंत्री अस्पताल में मौजूद… कांग्रेस नेताओं का लगा अस्पताल में तांता…
राजधानी रायपुर से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल अब इस दुनिया में नहीं रही। लंबी बीमारी के बाद आज रायपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अभी शामअंतिम सांस ली। मां बिदेश्वरी बघेल की मां के अंतिम समय के वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मां की बेड के पास ही मौजूद थे।
आपको बता दें कि बिंदेश्वरी बघेल हार्ट अटैक के बाद काफी दिनों से रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। उनकी किडनी की फंक्शन भी सही नहीं चल रहा था, जिसके बाद दिल्ली से भी विशेषज्ञों की टीम रायपुर पहुंची हुई थी।
विशेषज्ञों की देखरेख में उनकी तबीयत में लगातार सुधार भी हो रहा था, लेकिन रविवार को उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गयी, जिसके बाद डाक्टरों ने तुरंत उनकी आपात चिकित्सा शुरू की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी मां के बेहद करीब थे। जब मां की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था, तो खुद मुख्यमंत्री ने रायपुर के कई मनोकामना मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की ।