जयपुर:- राजस्थान की राजधानी जयपुर में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. रविवार को पूरे दिन शहर में घने बादल छाए रहे और झमाझम बारिश हुई. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि पूरे राज्य मानसून अगले हफ्ते तक सक्रिय होगा. रविवार को जयपुर के अलावा अजमेर, सीकर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में भी जोरदार बारिश हुई है.
बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं. उदयपुर में भी झीलों में पानी बढ़ गया है. साथ ही बूंदी के बरधा बांध में भी जलस्तर बढ़ गया है. राज्य में बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है. किसानों को उम्मीद है कि इस बार अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी है और अलर्ट भी जारी किया है
loading...