जयपुर:- राजस्थान में सुरा प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर। राज्य सरकार ने तीन महीने में अंग्रेजी शराब और बीयर के दूसरी बार बढ़ाये दाम। अंग्रेजी शराब पर 20 फीसदी अतिरिक्त आबकारी शुल्क और बीयर की दरों में 35 फीसदी की वृद्धि। गर्मी के पीक सीजन में बीयर के दामो में बढ़ोतरी से बीयर के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है।

0Shares

By Admin