भरतपुर:- राजस्थान के भरतपुर में भी भीषण गर्मी को देखते हुये स्कूल समय में किया गया परिवर्तन। जिले में शिक्षा विभाग के अधीन संचालित समस्त सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालय (सीबीएसई एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध), संस्कृत विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों एवं मदरसों इत्यादि के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय मे किया गया परिवर्तन।

गर्मी के मौसम में राजस्थान शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों का समय परिवर्तित

प्रातः 7.30 से अपरान्ह् 1 बजे के स्थान पर 7 मई से ग्रीष्मावकाश तक विद्यालय समय प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह् 12 बजे तक रहेगे संचालित। विद्यालयों में परीक्षा कार्यक्रम, परिणाम घोषणा इत्यादि समस्त कार्य विभाग के तयशुदा, निर्धारित कार्यक्रमानुसार पूर्व की भांति यथावत होंगे सम्पादित। अध्यापकों एवं अन्य स्टाफ का समय यथावत प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह् 1 बजे तक रहेगा।

0Shares

You missed