रायपुर: शराब के नशे में चूर कुछ चपरासियों ने एक सहायक राजस्व अधिकारी की पिटाई कर दी। मामले में महापौर प्रमोद दुबे ने कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल मामला ऐसा है कि शुक्रवार को रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक रखी गई थी। इस अहम बैठक में विकास के मुद्दों पर चर्चा होना था, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही जमकर हंगामा हो गया। दरअसल नशे में धुत्त कर्मचारियों ने सहायक राजस्व अधिकारी संदीप सोहने की पीटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि विवाद के बाद चपरासी और अधिकारी एमआईसी कक्ष में घुस गए और हंगामा कर दिया। आरोप है कि विजय तांडी और पटेल नामक चपरासी ने मुख्यालय में बैठकर शराब पी। शराबखोरी के बाद कर्मचारियों ने हंगामा मचा दिया। जिसके बाद महापौर प्रमोद दुबे ने चपरासी को निलंबित कर दिया है।

0Shares

By Admin