रायपुर,

राजधानी में प्री मॉनसून की बारिश शुरु हो चुकी है। 4-5 दिनों में मानसून भी आ जाएगा। लेकिन बारिश में हर साल शहर की नालियां जाम हो जाती हैँ। नाले उफनने लगते हैं और नालों में भरा कूड़ा-करकट बहकर सड़क पर आ जाता है। लेकिन इस बार बारिश के सीजन में ऐसे हालात देखने को न मिलें, इसके लिए रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने नगर निगम के कमिश्नर शिव अनंत तायल को सख्त निर्देश दिये हैं। विकास उपाध्याय ने निगम कमिश्नर, जोन एक, जोन आठ, निगम अधिकारी और पार्षदों के साथ एक बैठक की। जिसमें पीने के साफ पानी की सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने और बारिश का पानी नाले-नालियों में न ठहरे इसके पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर की जनता हर बार बारिश की सीजन में पूर्ववर्ती सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगतती रही है। लेकिन अब इस गलत नीति को सुधार कर जन जीवन को सुगम बनाया जाएगा।

रायपुर पश्चिम विधानसभा में ऐसे कई वार्ड हैं जिनमें बारिश का पानी भर जाता है। पानी के जमाव से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बारिश में लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। बारिश के पानी के जमाव का समाधान निकालने के लिए उपायोें पर चर्चा की गई।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पानी की समस्या से बचने के लिए वार्डो में टैंकर बढ़ाने पर विचार किया गया है।   बैठक में नगर निगम कमिशनर शिव आनंद तायल,जोन एक ओर जोन आठ के कमिशनर, निगम अधिकारी ओर निगम के पार्षद डॉ.अन्नूराम साहू,रामदास कुर्रे,हेमलता भागवत साहू,रेखा मोहित धृतलहरे,प्रीति तरुण श्रीवास,संदीप साहू,पंचु भारती एवं गायत्री सुनीलद चंद्राकर बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए।

 

0Shares
loading...

You missed