रायपुर, 17 सितंबर
रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने खाद्य मंत्री एवं सचिव से मुलाकात कर एपीएल राशन कार्ड शिविर एवं मतदाता परिचय पत्र में नाम जुड़वाने के लिए लगाए जा रहे शिविरों को एक हप्ता और आगे बढ़ाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। जिस पर खाद्य मंत्री ने तारीख आगे बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया है।
विकास उपाध्याय के साथ खाद्य मंत्री और खाद्य सचिव को ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, कन्हैया अग्रवाल, साजिद, संदीप तिवारी एवं अन्य कांग्रेसीजन शामिल रहे। विकास उपाध्याय ने अपनी मांग में कहा है कि लगातार त्योहार एवं छुट्टियां होने की वजह से हजारों लोग अभी तक न तो राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर पाए हैं और नहीं तय तिथि तक निकाय चुनाव के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा पाए हैं। इसलिए शिविरों की अंतिम तिथियों को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जाए।