नदबई (भरतपुर):- लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन नदबई द्वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदबई के डॉक्टरों की टीम का सम्मान किया गया।डॉ अजय महलवाल बीसीएमओ, डॉ पवन गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी,डॉ रामनिवास,डॉक्टर श्रीमती मीनाक्षी नरूका,डॉ गौरव द्वारा,कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के दौरान मरीजों की देखभाल एवं उपचार अच्छे तरीके से करने को लेकर,व अच्छी सेवाओं के लिए लूपिन फाउंडेशन द्वारा इन सभी डॉक्टरों का शॉल और माला पहनाकर सम्मान किया गया। डॉक्टरों के सराहनीय कार्य की, लूपिन फाउंडेशन ने प्रशंसा की,वहीं डॉक्टरों का सम्मान लूपिन परियोजना समन्वयक नरेंद्र कुमार गुप्ता विष्णु कुमार व श्रीमती ललिता ने किया।

0Shares

By Admin