दिल्ली,लोकसभा में सिटिंग अरेंजमेंट में इस बार बड़ा बदलाव हुआ है, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठीक बगल वाली सीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और महिला एवं बाल विकास स्मृति ईरानी को पहली पंक्ति में जगह मिली है। ये तीनों नेता इससे पहले राज्यसभा के सदस्य थे, 17वीं लोकसभा में इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जगह दी गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को सासंदों के सीट आवंटन को लेकर जानकारी दी।


स्मृति का सदन में बढ़ा कद
स्मृति ईरानी को पहली पंक्ति में सीट आबंटित होना बढ़ते कद का नतीजा है, स्मृति ईरानी के अलावा सत्ता पक्ष की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर, सदानंद गौड़ा, अर्जुन मुंडा और अरविंद सावंत को पहली पंक्ति में जगह दी गई है।


राहुल गांधी इस बार भी दूसरी पंक्ति में
विपक्षी दलों के सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव समेत दिग्गज नेताओं को पहली पंक्ति में जगह दी गई है। विपक्षी दलों में अगली कतार में सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, सपा के संस्थापक एवं सांसद मुलायम सिंह यादव, द्रमुक नेता टी आर बालू को जगह दी गई है। वहीं राहुल गांधी को दूसरी कतार में उनकी पुरानी सीट से ही
संतोष करना पड़ रहा है।

0Shares
loading...

You missed