बिलासपुर, मुंगेली पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन द्वारा अपने मार्गदर्शन में मुंगेली जिले के सभी थानों, चौकियों में विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज मंगलवार को थाना लोरमी में बच्चों केलिए ड्राइंग कॉम्पटीशन व वृक्षारोपण कराया गया।

इस पर्यावरण संरक्षण के विशेष कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्रीमती बरखरानी रही ।इस मौके पर जिन्होंने बच्चों को पुरस्कार वितरण करते हुए बच्चो एवम थाना स्टाफ ,न्यायालयीन स्टाफ तथा किसानों के साथ वृक्षरोपण किया।लोरमी थाना परिसर।के हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि स्वयं सहित उपस्थित सभी वृक्षारोपण के साथ पौधों की नियमित देखरेख करने का संकल्प लेकर एक पौधे सभी ने गोद स्वरूप लिया।लोरमी थाना परिसर के आज इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लोरमी थाना प्रभारी कविता धुर्वे सहित थाना स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

O

0Shares

By Admin