बिलासपुर, लंबे समय से पत्रकारिता में मुखर रहे पत्रकार exposetoday. in वेब पोर्टल के संस्थापक संतोष सिंह का लंबी बीमारी के बाद अपोलो अस्पताल बिलासपुर में आज 11 बजे निधन हो गया।पत्रकार संतोष सिंह दो दशक पत्रकारिता में सक्रिय रहे इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों न्यूज़ चैनलों में सेवाएं दी।संतोष सिंह मुंगेली जिले में पदस्थ निरीक्षक कविता धुर्वे के पति थे।वे अपने पीछे पत्नी,एक पुत्र,एक पुत्री छोड़ गए।
loading...