रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है। लेकिन कार्यवाही के बीच में किसी विधायक के मोबाइल की घंटी बजने पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इस पर आपत्ति जताई है। इस दौरान सदन की कार्यवाही के दौरान किसी विधायक का मोबाइल बजने पर विधानसभा अध्यक्ष ने बीच मे ही कार्यवाही रोक दी और अपने सीट पर खड़े होकर बेस जी सख्त लहजे में हिदायत दी कि सदन की कार्यवाही के बीच मोबाइल न बजे सभी विधायक गन इस बात का ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि वो मोबाइल लेकर सदन में नहीं आये। अगर कोई विधायक सदन में मोबाइल लेकर आते भी हैं, तो वो अपना मोबाइल साइलेंट रखें। सदन चलते समय अचानक से मोबाइल बजने पर सदन की कार्यवाही प्रभावित होती है।

बता दे कि सदन में मोबाइल लाने और ले जाने पर सपष्ट निर्देश पहले भी जारी किया जा चुका है, लेकिन बीच-बीच में इस तरह मोबाइल की घंटी बजने की बातें सामने आती रहती है। जिसे लेकर आज सक्त निर्देश दिए गये है|

0Shares
loading...

By Admin

You missed