नई दिल्ली, 31 अगस्त
इंटरनेट पत्रकारिता के विकास को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने औऱ वेब जर्नलिज्म से जुड़े पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए बनाई गई वेब जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ इंडिया ( WJAI) को आधिकारिक मान्यता प्राप्त हो गई है। WJAI का शुक्रवार को सोसायटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- S000108/2019-20 है।
वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व एनबीए सदस्य एन. के. सिंह के संरक्षण में खड़ा हुआ संगठन (WJAI) देश का एकमात्र ऐसा एसोसियेशन है जो पूरी तरह से वेब जर्नलिज्म, इंटरनेट पत्रकारिता करने वाले पत्रकार और वेब पत्रकारिता को समर्पित है। इस संगठन का मुख्यालय पटना में हैं जबकि देश के सभी राज्यों में प्रदेश इकाई खड़ी की गई है। प्रादेशिक स्तर पर जिला इकाई से लेकर ब्लॉक इकाइयां भी बना गई हैं। WJAI से हर दिन नए-नए वेब पत्रकार और वेब जर्नलिज्म कर रही संस्थाएं जुड़ रही हैं। आप भी 600 रुपये का सदस्यता शुल्क भरकर WJAI के सदस्य बन सकते हैं। बशर्ते आपको वेब पत्रकार अथवा किसी वेब पोर्टल, वेबसाइट का मालिक होना पहली शर्त है। आपका वेबपोर्टल, वेबसाइट रोजाना अपडेट होता होना चाहिए, पत्रकारिता के माकीय सिद्धांतों का आपके द्वारा पालन किया जा रहा हो, इसी तरह की कुछ अन्य शर्तों को अगर आप पूरा करते हैं तो वेब जर्नलिस्ट एसोशियन ऑफ इंडिया में आपका स्वागत है। आइये WJAI से जुड़िये और वेब पत्रकारिता को नई ऊंचाईयोॆ पर पहुंचाकर समाज और जनहित के लिए काम करिये।
WJAI को आधिकारि मान्यता प्रदान किये जाने के ऐतिहासिक अवसर पर WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल, राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन, सचिव निखिल केडी वर्मा और संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन के निबंधन की प्रतीक्षा की जा रही थी। अब जब रजिस्ट्रेशन हो गया है तो पूरे देश में संगठन की शाखाएं गठित कर वेब जर्नलिज्म का सुनहरा भविष्य लिखा जाएगा।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने कहा है कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन देश भर के वेब पत्रकारों के हितों को संरक्षण प्रदान करने वाला पहला संगठन है। वेब पत्रकारिता के मानदंड तैयार करने, वेब पत्रकारों के लिए सुविधाएं, अधिमान्यता, वेब पत्रकारिता के लिए विज्ञापन नीति व्यावसायिक हित एवं तकनीकी सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में WJAI काम करेगा।
सचिव निखिल केडी वर्मा ने कहा कि बहुत जल्द पटना में वेब जर्नलिस्टों का ग्लोबल समिट आयोजित किया जाएगा। संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू ने सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्षों से अपने अपने प्रदेशों में महासचिव के परामर्श से प्रादेशिक इकाईयों के गठन में शीघ्रता लाने की अपील की।
कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अश्क ने कहा कि जिला स्तर पर इकाईयों का गठन जहाँ शेष है उसे शीघ्र पूरा किया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सह मुख्य संरक्षक एन. के. सिंह, लव सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता महेश नारायण पर्वत, अधिवक्ता रोहन प्रियम सहाय, उपाध्यक्ष रजनीशकांत, माधो सिंह, हर्षवर्द्धन द्विवेदी, अमिताभ ओझा, आशीष शर्मा ऋषि, सुरेश त्रिपाठी,राजेश अस्थाना, संजीव कुमार, लीना, मंजेश कुमार, सुरभित दत्त, रमेश पांडेय, बालकृष्ण, चंदन कुमार, प्रफुल्ल ओंकार झा, रौशन कुमार, दीपक कुमार, रविशंकर शर्मा, के. के. सिंह सेंगर, मनोरंजन पाठक, गुड्डू राय, विद्याभूषण श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव, वीरेश सिंह, ए. के. सिंह, रौशन राज तिवारी, मनमोहन पांडेय, विनय कुमार, रुचि सिंह सेंगर, प्रदीप पांडेय, माता प्रसाद, नीरज यादव, के. के. मिश्रा, पंकज कश्यप, शैलेंद्र यादव, दिलीप विश्ववकर्मा, मोम्मद रियाज सिद्दीकी, रियासत अली सिद्दीकी, विश्वनाथ अवस्थी, मंगल बाजपेयी, विवेक सिंह भदौरिया आदि यूपी बिहार के तमाम वेब पत्रकारों ने बधाई दी है।
loading...