पटना, 14 अक्टूबर

वेब जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ इंडिया ( WJAI) की आधिकारिक वेबसाइट www.wjai.in की आधिकारिक वेबसाइट का आज लोकार्पण हो गया। डब्ल्यूजेआई की वेबसाइट लॉचिंग का कार्यक्रम पटना के जमाल रोड स्थित बिहार माध्यमिक  शिक्षक संघ भवन में आयोजित किया गया। वेबसाइट की लॉचिंग बिहार विधान परिषद से सदस्य (एमएलसी)  प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत प्रत्यूष, रजनीशकांत, आनंद कौशल एवं देश भर के अलग-अलग राज्यों से आए वेब पत्रकार उपस्थित रहे।

 

वेबसाइट लॉचिंग के बाद डब्ल्यूजेआई की ओर से बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। डब्ल्यूजेआई ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की तरह वेब पत्रकारों को भी सुविधाएं, मान्यता और अन्य रियायतें दिये जाने की मांग की है। डब्ल्यूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि ऐसे दौर में जब हर चीज बदल चुकी है या बदल रही है। मीडिया और पत्रकारिता का स्वरूप भी 360 डिग्री से बदल चुका है। अब खबरें पढ़ने और देश दुनिया में हो रही गतिविधियों के लिए अगली सुबह आने वाले अखबार अथवा नियत समय पर आने वाले टीवी न्यूज़ बुलेटिन का इंतजार नहीं करना पड़ता है। बल्कि मोबाइल और सोशल मीडिया पर वेब पत्रकारों की ओर से लगातार भेजे जा रहे लिंक्स से ताजा खबरें त्वरित गति से पहुंच रही हैं। वेब पत्रकारिता ने पत्रकारिता का पारंपरिक तरीका तोड़ दिया है। अब तो खुद अखबार और टेलीविजन को वेब पत्रकारों की लिंक्स का इंतजार रहता है।।

वेबसाइट लाँच समारोह को संबोधित करते हुए एम एल सी प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि उनके द्वारा  वेब जर्नलिस्टों को राज्य में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समकक्ष मान्यता और सुविधा देने का सवाल सदन के सत्र में उठाया जाएगा।  वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में संरक्षक रजनीकांत पाठक ने कहा कि जिस तरह केंद्र व राज्य की सरकार टीवी मीडिया व प्रिंट मीडिया पर सरकारी कार्यक्रम के प्रचार प्रसार पर खर्च करती है उसी तरह वेब मीडिया के लिए भी बजट दे। पाठक ने कहा कि असंख्य वेब पत्रकार आज बिना सामाजिक सुरक्षा व सुविधा के काम कर रहे हैं। वेब पोर्टल के जरिए गाँव से लेकर शहर तक की ख़बर 24 घंटे मिलती रहती है। सरकार नई नीति बनाकर वेब जर्नलिज्म में लगे पत्रकारों को वो तमाम सुविधा दे जो टीवी या प्रिंट मीडिया को दे रही है।

डब्ल्यूजेएआई के तीसरी बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी और पूर्व में प्रस्तावित वेब पत्रकारों का ग्लोबल समिट शीतकालीन सत्र के बाद पटंना में आयोजित किया जाएगा। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमिताभ ओझा ने अतिथियों और वेब पत्रकारों का स्वागत करते हुए पत्रकारिता में शुचिता की बात कही। समारोह में डब्लूजेएआई के राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने बताया कि एसोसिएशन के  वेबसाइट लॉन्चिंग के बाद वेब पत्रकारों को भी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक पत्रकारों के समकक्ष मान्यता एवं सुविधा देने समेत अन्य मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सूचना मंत्री से मिलकर सौंँपा जाएगा और वेब पत्रकारों के सम्मान और सुविधा की निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।

डब्ल्यूजेएआई से जुड़े सभी वेब पत्रकारों को स्वनियमन का कड़ाई से पालन का निर्णय लिया गया। संगठन ने वेब पोर्टलों के लिए भी संगठन की सदस्यता का द्वार खोलते हुए सदस्यता राशि मात्र ढ़ाई हजार रुपये और वार्षिक अंशदान पांच सौ रुपये तय किया गया। बैठक में व्यापक स्तर  सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय किया गया। तय किया गया कि संगठन की सदस्यता लेने वाले पोर्टल अपने सभी पत्रकारो को संगठन की सदस्यता ग्रहण करा सकते हैं पूर्व से किसी पोर्टल के चार पत्रकारों को ही संगठन की सदस्यता दी जाती रही है।  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एसोसिएशन से जुड़े कई अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर जिला संयोजकों के साथ बैठक कर एसोसिएशन विस्तार की रणनीति पर भी चर्चा की गई। कई अन्य राज्य एवं जिलों के संयोजकों की जिम्मेदारी दी गई।

इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन, संरक्षक रजनीकांत पाठक, देवकुमार सिंह, मनोज कुमार चौधरी, डॉ. लाल बाबू यादव, प्रफुल्ल ओंकार झा, चंदन कुमार, रंजन श्रीवास्तव, संजय पांडेय, वीरेंद्र कुमार यादव, मनोकामना सिंह, कमल सिंह सेंगर, रामबालक राय, चंदन राज, आदित्य कुमार, अक्षय आनंद, समेत राष्ट्रीय कमिटी के सदस्यों, कई अन्य राज्यों के राज्य प्रभारी एवं बिहार के सभी जिलों के जिला संयोजक मौजूद रहे। आयोजन में राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा, संयुक्त सचिव मधूप मणि पिकू, पटना शाखा अध्यक्ष बालकृष्ण, पारसनाथ, अक्षय आनन्द की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

 

0Shares
loading...

You missed