भरतपुर:- वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टी-20 टीम में भरतपुर के दो सगे भाई दीपक चाहर और राहुल चाहर को जगह मिलने पर क्रिकेट प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर। मूलतः भरतपुर के निकटबर्ती उत्तर प्रदेश में किराबली के जेगारां गाँव मे जन्मे चाहर बन्धुओं का बचपन और युवावस्था भरतपुर में बीती । भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में बहाया है खूब पसीना। क्रिकेट के क्षेत्र में चाहर बन्धुओं द्वारा पूरे देश मे भरतपुर के नाम को रोशन करने पर उच्चेन के पास गांव नगला तेरहियाँ में क्रिकेट प्रेमियी ने आतिशबाजी कर Bcci का जताया आभार।

0Shares

By Admin