नदबई (भरतपुर):- कस्बे में कासगंज कॉलोनी स्थित निजी विद्यालय में प्रधान डिंपल फौजदार के मुख्य आतिथ्य में,राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत का)सम्मेलन हुआ। समारोह की अध्यक्षता डॉ हिमांशु कटारा ने की,जबकि एसडीएम विनोद मीणा,और प्रधान गोविंद चौधरी,बच्चू सिंह फौजदार, एडीपीसी समसा अशोक धाकरे, सीबीइओ साहब सिंह देशवाल व रामवीर सिंह प्रदेश संरक्षक, हेमराज सिनसिनवार एवं राजेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सम्मेलन का शुभारंभ प्रधान व एसडीएम विनोद मीणा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।बाद में प्रधान ने शिक्षकों को विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखने व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प दिलाया।एसडीएम ने गैर शैक्षणिक कार्य में यथासंभव नहीं लगाने का आश्वासन दिया।इस दौरान प्रदेश पदाधिकारी विनोद चौधरी,मुख्य सलाहकार लाखन सिंह,ब्लॉक संरक्षक राम गोपाल चौधरी,कंचन तनेजा,रोहताश शर्मा,दीप्ति मीणा, पुष्पलता, गरिमा गर्ग आदि मौजूद थे।सम्मेलन का संचालन डिग्गो सिंह ने किया।

रिपोर्ट:- प्रभुदयाल शर्मा

0Shares
loading...

By Admin

You missed