कुछ दिन पूर्व इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के संज्ञान में लाया गया कि शहर से लगे ग्राम डिगमा निवासी माखन 50 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं।स्वजन ने आरोप लगाया है कि मृतक के जानकारी के अभाव में उसकी 35 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री दूसरे के नाम से करा ली गई थी और भू माफियाओं द्वारा कपट पूर्ण तरीके से भूस्वामी माखन को शराब के साथ जहर पिलाकर मृत्यु कारित किये जाने की घटना घटित किया गया है मामले को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने उक्त घटना की जांच हेतु जांच कमेटी का गठन किया गया हैं यह जांच सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन की अध्यक्षता में की जाएगी जिसमें एसडीएम प्रदीप साहू और अखिलेश कौशिक इस कमेटी के सदस्य होंगे उपरोक्त जांच कमेटी 1 सप्ताह के भीतर जांच कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी,,,,,।

0Shares
loading...

By Abhishek Jha

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, रायपुर, संभाग पत्रकारिता की तीनों विधाओं में 18 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक झा रायपुर संभाग ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जुझारू और बेबाक पत्रकारों में से एक हैं। आपने ईटीवी , ज़ी न्यूज़, साधना न्यूज़, नारद न्यूज़, पायनियर, पंजाब केसरी सरीखे कई समाचार चैनल एवं समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दी हैं।

You missed