मुंगेली / राज्य शासन की मंशा के अनुरूप शाखा स्तर पर कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के विकासखण्ड मुंगेली के सेतगंगा में ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आत्मा सिंह क्षत्रिय ने संबोधित करते हुए कहा कि ऋण माफी हो जाने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वादा को पूरा किया है। इससे किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है। ऋण माफी तिहार में चार किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर मुंगेली एसडीएम अमित गुप्ता, नायब तहसीलदार पुलकित साहू, संजय यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

0Shares

By Admin