हरेली पर अजय चंद्राकर के ट्वीट पर कांग्रेस का जोरदार पलटवार,इंटक नेता ने ट्वीट कर पूछा पूर्व मंत्री जी 2014 मे गुजरात की कंपनी को राज्योत्सव में बिना टेंडर आपने दिया था48 लाख का काम, पहले उसका हिसाब तो दे दो;
रायपुर, गुरुवार को जहां पूरा प्रदेश एक ओर हरेली के त्यौहार के जश्न में डूबा था,वही सोशल मीडिया में भाजपा और कांग्रेस के बीच ट्वीटर पर सियासी जंग छिड़ी हुई थी। पहला हमला भाजपा की ओर से पूर्व दिग्गज मंत्री अजय चंद्राकर ने किया,

बुधवार को उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट की जो सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुखातिब होते हुए किया गया था। चंद्राकर ने प्रदेश सरकार द्वारा घोषित स्थानीय अवकाशों का जिक्र कर तंज कसते हुए हरेली आयोजन के खर्च को लेकर बातें लिखी थी। देखते ही देखते अजय चंद्राकर का ट्वीट वाइरल हो गया।


दोपहर होते कांग्रेस को इस ट्वीट की भनक लगी। फिर क्या था। कांग्रेस की ओर से इंटक नेता आशीष सोनी ने मोर्चा खोल दिया। अजय चंद्राकर की ट्वीटर हैंडल पर आरटीआई से मिली जानकारी पोस्ट कर सोनी से चंद्रकार को अपनी करतूतों की याद दिलाई।

आरटीआई जानकारी में उल्लेखित है कि 2014 में जब अजय चंद्राकर पर्यटन और संस्कृति विभाग के मंत्री थे,तब उन्होंने शासकीय नियमों की अनदेखी करते हुए राज्योत्सव में गुजरात के अहमदाबाद स्थित आनंदा स्टेज क्राफ्ट को बिना टेंडर और शासकीय अनुमति के अपने 48 लाख रुपए का काम दिया था, उसका आपने आजतक हिसाब नही दिया है, आप पहले इसका हिसाब तो दे दीजिए।

इतना ही नही कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव ने तो अजय चंद्राकर को मानसिक बीमार बताते हुए उनके ट्वीटर पर बाकायदा मेंटल हॉस्पिटल का एड्रेस पोस्ट करते हुए, चंद्रकार को वहाँ जाकर अपना इलाज कराने का आग्रह तक कर दिया। बेचारे पूर्व मंत्री जी को अंदेशा तक नही था कि उनके ट्वीट पर कांग्रेस की ओर से उन्हें इतने जोरदार तरीके से जवाब मिलेगा। बहरहाल कांग्रेस के काउंटर ट्वीट के बाद अजय चंद्राकर के ट्वीटर हैंडल पर खामोशी छा गई है।

0Shares
loading...

You missed