बिलासपुर,
मुंगेली जिले में “आवव जम्मो संगी साथी,मिलजुल के एक पौधा लगाबो,हमर मुंगेली जिला ला हरियर अउ सुघ्घर बनाबो“
उक्त विचार को अपने कार्यों से चरित्रार्थ कर रही मुंगेली जिला में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित युवाओं की टोली स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी जो मुंगेली शहर सहित आसपास के गांवों में पौधारोपण के लिए ‘हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली’ अभियान विगत तीन वर्षों से चला रही है। अभियान के तृतीय वर्ष के चौथे चरण में आज महाराणा प्रताप चौक गौरव पथ से सिंधी कॉलोनी चौक तक रोड के दोनों तरफ नीम,कदम,करंज, पारिजात,अमलतास,गुलमोहर जैसे 25 नए पौधों का रोपण कर ट्री-गार्ड से सुरक्षित किया साथ ही विगत दो वर्षों में लगाए गए पौधों के नीचे उग आए खरपतवारों की सफाई कर खाद डाला गया और जानवरों से बचाने के लिए ट्री गार्ड के ऊपर जाली लगाया गया।

आज के अभियान में मुंगेली जैन समाज के महिला और पुरुषों की टीम भी सम्मिलित रहे।
पौधारोपण उपरांत लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरूकता रैली सिंधी कॉलोनी चौक से मलाई घाट पुराना बस स्टैण्ड से वापस गोल बाजार, बालानी चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक निकाली गई। आज अभियान से प्रेरित होकर श्री गणेश होम, गजमुख कंस्ट्रक्शन के मालिक शिवराज सिंह द्वारा संस्था को 30 हजार प्रदान किये गए। साथ ही इन युवाओं की टोली को सिंधी कॉलोनी चौक में इतने तन्मयता से काम करते हुए देख सिंधी समाज के धार्मिक कार्यक्रम में रायपुर से आये हुवे प्रवक्ता ने तुरंत एक ट्री गार्ड की धनराशि 1100 रुपये सहयोग स्वरूप समिति को दिए। वही अंकुर ऑटो पार्ट्स के संचालक राम गुप्ता जी के द्वारा भी एक ट्री गार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के सह-सचिव विजय यादव ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल पौधारोपण करने का नही बल्कि उन पौधों को वृक्ष के रूप में परिणित करने का है। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारी समिति दृढ़संकल्पित है व अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लगातार प्रयासरत है। वरिष्ठ सदस्य दिनेश गोयल ने बताया कि हमारे अभियान के प्रेरित होकर शहर के आसपास गांवों एवं शहरों में भी पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के विभिन्न अभियान संचालित हो रहे है। जो हमारे लिए गौरव की बात है।


इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह,कोषाध्यक्ष धनराज परिहार,दिनेश गोयल,सतपाल मक्कड़,आशीष सोनी,दीपक जैन,विजय यादव,गौरव जैन,राहुल कुर्रे,रणवीर सिंह,विकास जैन,श्रेणिक पारख,नीलेश केशरवानी,गिरीश सुथार,अनीश जैन,सूरज मंगलानी, मुकेश पांडेय,आशीष सिंह,कोमल चौबे,हरिओम सिंह,पप्पू शर्मा, टीपू खान,नागेश साहू,श्रेयांश बैद,रघुराज सिंह,नवीन केशरवानी,लक्ष्मीकांत भास्कर, वैभव ताम्रकार,रॉकी सलूजा, सहित शहर के पर्यावरण प्रेमी रणजीत सिंह,रामकिंकर सिंह,चित्रकांत सिंह,ओमप्रकाश सिंह,सुनील वाधवानी,विपनेश सिंह,नवीन सिंह,गौरव शर्मा,आर्य सिंह,व्यास सिंह सहित समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed