मुंगेली/पर्यावरण संरक्षण के लिए कटिबद्ध युवाओं की टोली स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत आज 30 पौधे रोपित किये गए साथ ही लगाए गए पौधों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्री गार्ड लगाया गया।
आज अभियान की शुरुआत विनोबा भावे वार्ड में 12 पौधे रोपित कर किया गया उसके उपरांत बाईपास स्थित मुक्तिधाम में 18 पौधे रोपित किये गए। स्टार्स ऑफ टुमॉरो संस्था द्वारा मुक्तिधाम को सवारने का जो प्रयास किया गया उसमें मुंगेली नगर के बहुत से पर्यावरण प्रेमियों ने सहयोग प्रदान किया जिसके अंतर्गत संदीप लुनिया ने सुरक्षा हेतु फेंसिंग करने 15 एंगल, सतपाल मक्कड़ जी द्वारा जाली तार, जवाहर वार्ड के पार्षद लक्ष्मी छेदइया द्वारा गेंट और विनोबा भावे वार्ड के पार्षद प्रीति महावीर सिंह के द्वारा 18 ट्री-गार्ड सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया।


अभियान में समिति के ऊर्जावान सदस्य विजय यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण कर समाज के सभी लोगों से अपने जीवन के सुनहरे पलों को यादगार बनाने के लिए पौधारोपन करने की अपील की।
इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष धनराज सिंह ने कहा कि बढ़ते तापमान और घटते जलस्तर को रोकने का एकमात्र विकल्प पौधारोपण ही है समय रहते अगर हम इस विषय पर गम्भीर नही हुवे तो किसानी करने के लिए सिंचाई तो दूर पीने के पानी के लिये हम तरस जाएंगे।संस्था के वरिष्ठ सदस्य दिनेश गोयल ने आने वाले कल के सुरक्षित भविष्य के लिए पौधारोपण को आवश्यक बताते हुवे सभी से इस अभियान से जुड़ने एवं सहयोग करने की अपील की।इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह,कोषाध्यक्ष धनराज परिहार,दिनेश गोयल,दीपक जैन,विजय यादव,गौरव जैन,रणवीर सिंह,विकास जैन,देवेंद्र परिहार,श्रेणिक पारख,गोखलेश सिंह,गिरीश सुथार,सूरज मंगलानी, मुकेश पांडेय,आशीष सिंह,कोमल चौबे, हरिओम सिंह,पप्पू शर्मा, टीपू खान, नागेश साहू, लक्ष्मीकांत भास्कर, कल्लू यादव, पवन यादव सहित शहर के पर्यावरण प्रेमी रणजीत सिंह, चित्रकांत सिंह,ओमप्रकाश सिंह,सुनील वाधवानी,सहित समिति के सभी प्रकृतिप्रेमी उपस्थित रहे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed