छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजकर रखने हरेली तिहार- श्री कंवर

मुंगेली जिले में 50 गौठानों का लोकार्पण,राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गेड़ी नृत्य ने मचाया धूम

मुंगेली/ जिले में हरेली तिहार हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। कृषि उपज मण्डी प्रांगण मुंगेली में आयोजित जिला स्तरीय हरेली तिहार में बिलासपुर के लोक सिंगार भारती के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गेड़ी नृत्य के कलाकारों ने खूब धूम मचाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत ओम विद्या पीठ और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने कर्मा नृत्य के माध्यम से इंद्रधनुषी रंग बिखेरा।

इस अवसर पर मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजकर रखने के लिए हरेली तिहार मनाने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढ़िया रंग में धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रकृति हरियाली की चादर ओढ़े दिखाई देती है इसलिए हरेली तिहार का विशेष महत्व है।

मुंगेली क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि जमाने से हरेली तिहार मनाते आ रहे है लेकिन इस वर्ष जिला और विकासखण्ड स्तर में सामूहिक रूप से मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हरेली तिहार में गेड़ी, नारियल फेक, फुगड़ी खेला जाता है। लोरमी क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि हरेली तिहार हरियाली से जुड़ा है। हरेली तिहार के अवसर पर पौधरोपण किया गया है। जिससे लोगों में हरियाली के प्रति जनचेतना आयेगी। उन्होने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी अपने उद्देश्य में सफल हो।

जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हरेली तिहार सभी के जीवन में खुशहाली व उमंग लायें। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी, राकेश पात्रे, आत्मा सिंह क्षत्रिय ने भी संबोधित किया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हरेली तिहार को सार्वजनिक रूप से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले में 50 गौठान का लोकार्पण किया गया है। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ रहे है। प्रशासन द्वारा अतिथियों को पौधे एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व हरा भरा बनाने के लिए मण्डी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

गेड़ी दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार- गेड़ी दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता में पथरिया के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने विजेता रहें। मुख्य अतिथियों द्वारा विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः प्रथम विजेता को 12 हजार रूपए एवं उप विजेता को 7 हजार रूपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह गेड़ी दौड़ में पथरिया के प्रथम विजेता बालक वर्ग में राकेश ध्रुव को 3 हजार रूपए एवं बालिका वर्ग में पथरिया की माधुरी को 2 हजार रूपए नगद प्रदान किया गया।

आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बुचुवाकापा में किया गौठान का लोकार्पण गेड़ी दौड़, नारियल फेक व फुगड़ी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

   मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर ने जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम बुचुवाकापा में फीता काटकर गौठान का लोकार्पण किया। उन्होने कहा कि मवेशी फसल को चौपट कर देते थे इसलिए मुख्यमंत्री किसान पुत्र होने के नाते नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना प्रारंभ किया। उन्होने कहा कि गौठान कम बनायें लेकिन सुव्यवस्थित एवं सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए। गौठान समिति के सदस्यों को निगरानी भी करना है। पास में तालाब है जिसमें मछली पालन किया जा सकता है। उन्होने कहा कि गौठान में फलदार वृक्ष लगा सकते है। कार्यक्रम के पूर्व श्री कंवर ने नांगर, गैती, रापा एवं बछिया की पूजा अर्चना की। आयोजन समिति द्वारा ग्रामीण वेशभूषा में खुमरी पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता जायसवाल ने हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठान का शुभारंभ किया गया। अब मवेशी गौठान में सुरक्षित रहेंगे।  राकेश पात्रे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार हरेली तिहार नये रंग एवं साज-सज्जा में मना रहे है। मुख्यमंत्री ने किसानों के कर्ज माफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बिजली बिल हाफ के साथ ही कई घोषणाएं पूरी किया है। उन्होने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना से गांव का विकास होगा, लोग समृद्ध होंगे। आत्मा सिंह क्षत्रिय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हितों में गंभीरता से सोचते है इसीलिए नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना शुरू किया है। इस वर्ष नये कलेवर में उत्साह से हरेली तिहार मनाया जा रहा है। उत्तम वासुदेव ने भी संबोधित किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने सुराजी गांव योजना एवं हरेली तिहार के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि बड़े बुजुर्गो से चर्चा कर ग्राम बुचुवाकापा में गौठान का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम के अंत में गेड़ी दौड़, नारियल फेक एवं फुगड़ी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन के स्टाल लगाये गये थे। अतिथियों द्वारा गौठान परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, जनपद पंचायत सीईओ आरएस नायक, हेमेंद्र गोस्वामी, रूपलाल कोसरे, कौशल सिंह क्षत्रिय, रामकुमार साहू, राजकुमार कश्यप, राहुल कुर्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

पीपरलोड में उल्लास से हरेली तिहार मनाया गया

जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम पीपरलोड में हरेली तिहार एवं गौठान लोकार्पण कार्यक्रम में बिल्हा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक शामिल हुए। इस मौके पर गेड़ी दौड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, जनपद सीईओ श्री कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed