रायपुर, 6 अप्रैल 2021
जिन केन्द्रों पर भीड़ ज्यादा जुट रही है। वहां आम लोगों के लिए अलग से टेंट लगाकर जांच करने के निर्देश दिये। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने हीरापुर स्थित विशाल भवन को भी देख। इस भवन को आईसोलेशन सेंटर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। विधायक ने अधिकारियों को दो दिन के भीतर आईसोलेशन तैयार करने का अल्टीमेटम दिया है।
इस आईसोलेशन सेंटर में 500 लोगों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। विधायक ने आम लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। विधायक ने लोगों से मास्क पहनने, जांच कराने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
loading...