रायपुर, 6  अप्रैल 2021

रायपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की बेकाबू रफ्तार से चिंतित विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने क्षेत्र का सघन दौरा किया। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित कोविड सेंटरों का निरीक्षण कर विधायक विकास उपाध्याय ने टेस्टिंग की जानकारी ली।

जिन केन्द्रों पर भीड़ ज्यादा जुट रही है। वहां आम लोगों के लिए अलग से टेंट लगाकर जांच करने के निर्देश दिये। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने हीरापुर स्थित विशाल भवन को भी देख। इस भवन को आईसोलेशन सेंटर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। विधायक ने अधिकारियों को दो दिन के भीतर आईसोलेशन तैयार करने का अल्टीमेटम दिया है।

इस आईसोलेशन सेंटर में 500 लोगों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। विधायक ने आम लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। विधायक ने लोगों से मास्क पहनने, जांच कराने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

0Shares
loading...

You missed