जयपुर:- सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान सरकार द्वारा ई गवर्नेंस अवॉर्ड 2017-18 का पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को राजीव राजस्थान इनोवेशन विज़न के तहत बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ई शासन को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट प्रयास और विभिन्न ई गवर्नेंस के सफल कार्यान्वयन के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को ई गवर्नेंस राजस्थान अवार्ड से सम्मानित किया । शिक्षा विभाग से सम्मानित होने वाले बीकानेर के प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक हुकम चंद चौधरी एकमात्र शिक्षक है जिन्हें ई गवर्नेंस राजस्थान अवॉर्ड दिया गया।
शिक्षक चौधरी को आईसीटी के माध्यम से शैक्षिक परिदृश्य में सुधार के लिए काम करने, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर मोबाइल एप्प तैयार कर उनके प्रचार-प्रसार में योगदान देने व आईसीटी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भारत की पहली व्हाट्सएप हेल्पलाइन संचालित करने जैसे तकनीकी नवाचार हेतु यह पुरस्कार दिया गया। विदित रहे कि शिक्षक चौधरी पूर्व में भी कई राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इनको राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में दो बार सम्मानित किया जा चुका है।
loading...