दुर्ग, 29 अप्रैल

दुर्ग की हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी ने बीएड थर्ड सेमेस्टर (2018-19) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में 3,864 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 3637 परीक्षार्थी पास हुए हैं जबिक 72 छात्रों की एटीकेटी आई है। 153 छात्रों का परीक्षा परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। थर्ड सेमेस्टर का कुल परीक्षा परिणाम 94.1 फीसदी रहा है।


श्री रावतपुरा सरकार शिक्षा संस्थान, कुम्हारी के 93 छात्र थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 90 छात्र पास हुए हैँ। जबिक श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के 86 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 83 छात्र पास हुए हैं।

विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए 15 दिनों का समय छात्रों को दिया है। 15 दिनों के भीतर छात्र ऑनलाइन आवेदन कर अंकों की पुनर्गणना करवा सकते हैं ।

0Shares
loading...

You missed