रायपुर,
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में चल रहे चिंतन मनन के दौर की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है। हार के कारणों की समीक्षा और शासन-प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने के मकसद से कांग्रेस पार्टी की अहम बैठकों की शुरुआत हो रही है।
1 जून को भूपेश मंत्रिमंडल के सदस्य और कांग्रेस विधायक दल की बैठक रात 8 बजे मुख्यमंत्री आवास में होगी जबकि 2 जून को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी, लोकसभा प्रत्याशी और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक सुबह 11 बजे राजीव भवन में बुलाई गई है। बैठकों में शामिल होने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यावद और डॉ. अरुण उरांव शामिल 1 जून की सुबह रायपुर पहुंचेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव 3 जून 2019 सोमवार को दोपहर 2.50 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरूण उरांव 3 जून 2019 सोमवार को ही शाम 4.55 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से रांची झारखंड के लिये रवाना होंगे।