बिलासपुर,राज्य शासन ने बिलासपुर नगर निगम सीमा बढ़ाने को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है। बिलासपुर नगर-निगम की सीमा वृद्धि का नोटिफिकेशन 31 जुलाई के दिनांक का नोटिफिकेशन आज राज्यपाल के आदेश पर उप सचिव आर.एस.एक्का द्वारा आज जारी कर दिया गया अब जिसके बाद सीमा क्षेत्र में शामिल होने वाले क्षेत्र के लोगो मे हड़कम्प मच गया अब सीमा क्षेत्र में शामिल होने वाले गावो के जनप्रतिनिधियों ने विरोध के सुर छेड़ना शुरू कर दिया है।  बिलासपुर निगम सीमा क्षेत्र में 29 गावो को शामिल करने की बात कही जा रही थी वही राज्य नगरीय प्रशासन मंत्रालय महानदी भवन ने लिस्ट जारी कर बिलासपुर निगम सीमा क्षेत्र में 1 नगर पालिका , 2 नगर पंचायत और 14 ग्राम पंचायतों को शामिल कर निगम सीमा की वृद्धि कर दी । बिलासपुर नगर निगम सीमा से लगे नगर पालिका नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को नगर निगम सीमा में शामिल करने का ऐलान कर दिया गया है ।

पिछले दिनों इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर ने इन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर उनकी राय जानी थी और इसका विरोध भी किया था वही अब कांग्रेसियों के विरोध का उनकी सरकार ने सम्मान नही किया । पिछली भाजपा सरकार के इस योजना को अमल में लाने से पहले जहा बिलासपुर के कांग्रेसियों ने विरोध किया था वही उनकी सरकार ने इस योजना को धरातल पर ले खुद की सरकार ने अपनो के विरोध को इस निर्णय में कोई तरजीह नही दी ।
इस मामले में महापौर किशोर रे ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से निगम सीमा क्षेत्र में शामिल होने वाले पंचायतों का विकास बाधित होगा। राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए महापौर किशोर राय ने कहा है कि राज्य सरकार को दो नगर निगम बनाना था ताकि दोनों का बराबर विकास हो सके ।

 

नगर निगम सीमा में शामिल होने वाले गांव

नगर पालिका तिफरा , नगर पंचायत सिरगिट्टी , नगर पंचायत सकरी , ग्राम पंचायत मंगला , ग्राम पंचायत उसलापुर , ग्राम पंचायत अमेरी , ग्राम पंचायत घुरू , ग्राम पंचायत परसदा, ग्राम पंचायत दोमुहानी ,ग्राम पंचायत देवरीखुर्द , ग्राम पंचायत मोपका, ग्राम पंचायत चिल्हाटी , ग्राम पंचायत लिंगयाडीह , ग्राम पंचायत बिजौर , ग्राम पंचायत बहतराई , ग्राम पंचायत खमतराई , ग्राम पंचायत कोनी , ग्राम पंचायत बिरकोना,

0Shares
loading...

By Admin

You missed