रायपुर, 10 मई
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट और हायर सैकेण्डरी के बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ हायर सेकण्डरी व्यावसायिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा आज की गई। परीक्षा परिणाम की घोषणा मंडल के सभागार में स्कूल शिक्षा सचिव और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने की। उन्होंने सभी सफल परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राज्य की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 एवं 12 बोर्ड के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। श्रीमती पटेल ने समस्त छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें और अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को निराश नहीं होने की सलाह दी और कहा कि इसे ही चुनौती मानकर आगे बढ़ें, सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी।