नई दिल्ली,

शेयर मार्केट में पैसा लगाना जोखिम भरा काम है। इसे आप सालों से सुनते आए हैं। निवेश करने से पहले शेयर बाजार को ठीक से समझ लें उसके बाद ही कोई कदम उठाएं। ऐसी बातें सुनकर तमाम लोग शेयर बाजार में उतरने का मन ही नहीं बनाते हैँ। लेकिन हकीकत ये है कि वॉरेन बफे से लेकर अलीबाबा के जैक मा और बिग बुल राकेश झुनझुनवाला तक सभी शेयर बाजार में निवेश करके ही खाकपति से अरबपति बने हैं। लेकिन ये एक दिन में नहीं होता है। इसके लिए समय, समझ और धैर्य के साथ-साथ निवेश लायक धन की भी जरूरत होती है।

आज हम आपको ऐसे कुछ शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनको आप शेयर बाजार का बाहुबली कह सकते हैँ। बीते दस सालों में इन शेयरों ने 140 गुना तक मुनाफा दिया है।

ये सभी ब्लूचिप शेयर हैं और दिग्गज इन पर बड़ा दांव लगाते हैं। इस  लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है। बजाज फाइनेंस का नाम।

1. बजाज फाइनेंस

10 साल का रिटर्न: 14234.16%
10 साल में शेयर का भाव: 29 रुपये से बढ़कर 4161 रुपये

बजाज फाइनेंस एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,49,857.40 करोड़ है. बजाज फाइनेंस की देशभर में फ्रेंचाइजी सालाना आधार पर 30.1 मिलियन से बढ़कर 38.7 मिलियन यानी 3.87 करोड़ हो गई है. वहीं, सितंबर तिमाही में नए लोन की बुकिंग भी सालाना आधार पर 53 लाख से बढ़कर 65 लाख रही है. 30 सितंबर तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 135,500 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 98,013 करोड़ रुपये था. कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 63.11 फीसदी बढ़कर 1506 करोड़ रुपये रहा है.

2. इंडसइंड बैंक

10 साल का रिटर्न: 970.47%
10 साल में शेयर का भाव: 128 रुपये से बढ़कर 1376 रुपये

बैंक का कुल मार्केट कैप 95,324.44 करोड़ रुपये है. इंडसइंड बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में 52.2 फीसदी बढ़कर 1,400.96 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि इस दौरान बैंक का एनपीए बढ़ा है. डूबे कर्ज के लिए बैंक की प्रोविजनिंग भी बढ़ी है. 30 सितंबर, 2019 तक बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.09 फीसदी से बढ़कर कुल ऋण का 2.19 फीसदी हो गया. नेट एनपीए भी बढ़ा है.

3. एशियन पेंट्स

10 साल का रिटर्न: 939.96%
10 साल में शेयर का भाव: 167 रुपये से बढ़कर 1742 रुपये

कंपनी की शुरूआत 1042 में विश्‍व युद्ध के दौरान तब हुई थी, जब विदेश से आने वाले पेंट के आयात पर भारत में रोक लग गई थी. उस दौरान 4 दोस्तों ने एक छोटे से गैराज से इस कारोबार की शुरूआत की थी. आज एशियन पेंट्स का कुल मार्केट कैप बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी को बेस्ट वेल्थ क्रिएटर्स में से एक माना जाता है. सितंबर तिमाही में एशियन पेंट्स का मुनाफा करीब 68 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 824 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के सजावटी पेंट कारोबार में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

4. कोटक महिंद्रा बैंक

10 साल का रिटर्न: 698.85%
10 साल में शेयर का भाव: 193 रुपये से बढ़कर 1627 रुपये

कोटक महिंद्रा बैंक मार्केट कैप के मामले में बीएसई पर 7वें नंबर है. बैंक का मार्केट कैप 311,397.51 करोड़ रुपये है. दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 1724.5 करोड़ रुपये रहा है. ब्याज आय 25.2 फीसदी बढ़कर 3,349.6 करोड़ रुपये रही है. हालांकि बैंक के एनपीए और प्रोविजनिंग में बढ़ोत्तरी हुई है.

5. HUL

10 साल का रिटर्न: 644.93%
10 साल में शेयर का भाव: 276 रुपये से बढ़कर 2056 रुपये

HUL मार्केट कैप के मामले में बीएसई पर चौथी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 445,236.90 करोड़ रुपये है. HUL का मुनाफा वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में 21.2 फीसदी बढ़कर 1848 करोड़ रुपये रहा है. आय 6.7 फीसदी बढ़कर 9,852 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एचयूएल की होम केयर कारोबार से होने वाली आय 3,080 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,371 करोड़ रुपये रही है. ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कारोबार से होने वाली आय 4,316 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,543 करोड़ रुपये रही है.

0Shares
loading...

You missed