बिलासपुर,पेण्ड्रा/जिस तरह रक्तदान महादान है वैसे ही नेत्रदान भी महादान है। उसी तर्ज में शनिवार को पेंड्रा नगर के अग्रसेन भवन में हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप एवं लायनेस क्लब लक्ष्य ग्रुप पेंड्रा के द्वारा नेत्रदान शिविर लगाया गया। इसमें सभी वर्गों के लोगों ने नेत्रदान करने की प्रतिज्ञा लेते हुए फॉर्म भरकर जमा कर नेत्रदान शिविर को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। लगभग 100 लोगों से भी ज्यादा लोगों ने नेत्रदान करने की प्रतिज्ञा ली। नेत्रदान शिविर में बिलासपुर सिम्स से डॉ. विवेक कुमार सिंह आई सर्जन, डीके देवांगन आई डोनेशन काउंसलर इंचार्ज, नवीन तम्बोली अप्टो मेट्रिस सिम्स मेडिकल कालेज ने इस शिविर में भाग लिया।


पेण्ड्रा रोड से डॉ. इक़बाल अंसारी, जगदीश कंवर भी मौजूद थे। नेत्रदान शिविर आयोजकों के द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र में लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य हैं। इससे लोग अपने मुत्यु के बाद नेत्रदान करके किसी अंधे की आंखों को रोशनी देकर अपना जीवन को सफल बनायें और वो दूसरों की दी हुई आँखों के जरिये इस प्रकति की सुंदरता को देख कर अपने न पूरे होने वाले सपनों को पूरा कर सके। यही उद्देश्य को लेकर पेंड्रा नगरवासियों ने इस पहल में भागीदार बन कर इस शिविर को  संचालित करवाने में सहयोग प्रदान किया और साथ ही नगर की जनता से अपील भी की लोग नेत्रदान करके जिनके आँखों की रोशनी नहीं है उनके आँखों की रोशनी लाए यही हमारी प्राथमिकता है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed