नई दिल्ली,
केन्द्र में दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद शेयर बाजार का सेंटीमेंट उछाल पर है। 3 जून को ही सेंसेक्स ने 40267 का आल टाइम हाई छुआ और निफ्टी भी 12 हजार अंक के आसपास बना हुआ है। बदले माहौल में शेयर बाजार में कई ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिनकी वैल्युएशन आकर्षक बनी हुई है।
शेयर बाजार की बढ़ती चाल को देखते हुए हम 100 रुपए से कम कीमत के 5 शेयरों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनमें 1 साल की अवधि के दौरान 63 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। कम कीमत के शेयर खरीदने का फायदा यह है कि जब बाजार में रैली आती है तो ऐसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में जोरदार तेजी आ सकती है।
1. आरसीएफ (RCF)
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) सरकार के स्वामित्व वाली उर्वरक कंपनी है। साथ ही यह देश की चौथी बड़ी उर्वरक कंपनी है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सरकार लगातार खेती-किसानी पर फोकस बढ़ा रही है। ऐसी भी उम्मीद है कि सरकार आगे भी किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में प्रयास करेगी। इसका फायदा आरसीएफ को मिलेगा।
2. जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank)
जम्मू एंड कश्मीर बैंक का मार्च, 2019 में समाप्त तिमाही में मुनाफा करीब 7 गुना बढ़कर 214.8 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान बैंक की आय 2473.5 करोड़ रुपए रही और बैंक की एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई है। लोन बुक में अच्छी ग्रोथ दिखी है। 59.40 रुपए के करंट प्राइस के हिसाब से शेयर में 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
3. अरविंद लि. (Arvind Limited)
मार्च, 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान वॉल्यूम पर दबाव के कारण अरविंद लिमिटेड का रेवेन्यू लगभग फ्लैट रहा। मार्जिन में सालाना आधार पर 34 आधार अंक का सुधार दर्ज किया गया। ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 6 से 9 महीने तक बिक्री वॉल्यूम पर दबाव रहेगा, लेकिन कैपेसिटी में बढ़ोतरी से आगे गारमेंट बिजनेस में मजबूती आने की उम्मीद है। रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2019 से 21 के बीच सालाना 8 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ रहने की उम्मीद है। मौजूदा शेयर प्राइस की तुलना में 31 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
4. एग्रो फॉस इंडिया (Agro Phos India)
एग्रो फॉस इंडिया सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी), नाइट्रोजन फॉस्फेट एंड पोटेशियम (एनपीके), जिंक सल्फेट जैसे उर्वरक बनाती है। कंपनी के मार्च, 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान नतीजे भी अच्छे रहे थे। एग्रो फॉस ने इस अवधि के दौरान 784.62 फीसदी की बढ़त के साथ 1.15 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 25.49 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई। कंपनी के अच्छे प्रदर्शन के मद्देनजर एक साल में शेयर में 63 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
5. मोरपीन लैब
मोरपीन लैब (Morepen) भारत की फार्मा कंपनी है। कंपनी स्टेट आफ आर्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के तहत काम कर रही है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बेहतर है और क्लाइंट बेस भी मजबूत है। कंपनी के कई प्रोडक्ट दूसरे देशों को एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं। वेलनेस कैटेगिरी में कंपनी की पकड़ मजबूत है। बरनॉल, इसबगोल और लेमोलेट जैसे प्रोडक्ट की मार्केट में अच्छी पकड़ है। करंट प्राइस 19.95 रुपए के लिहाज से शेयर में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
loading...