रायपुर, 4 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर जोर पकड़ चुकी है। आज छत्तीसगढ़ में रोज मिलने वाले कोरोना संक्रमण के मामले लगभग दोगुने हो गए हैँ। 4 जनवरी की स्थिति में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 2.97 प्रतिशत है। प्रदेश में आज 35 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई जिनमें से 1059 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 3 जिलों बेमेतरा, कोंडागांव और नारायणपुर में आज कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया लेकिन 12 जिलों में संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैँ। रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। जबकि दंतेवाड़ा में एक, बलौदाबाजार, बस्तर एवं कांकेर में 2-2 कोरोना केस सामने आए हैँ।

कोरोना संक्रमण की पूरी स्थिति इस चार्ट से समझिये

0Shares