रायपुर, 10 फरवरी 2020

श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल धनेली का तीसरा वार्षिकोत्सव 11 फरवरी 2020 को आयोजित किया जा रहा है। शाम साढ़े 5 बजे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर राज्य के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी उपस्थित रहेंगे।

एआरआई स्कूल धनेली के डायरेक्टर डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल का ये तीसरा वार्षिकोत्सव है। जिसका आयोजन 11 फरवरी को शाम साढ़े 5 बजे किया जा रहा है। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के करीब 170 छात्र-छात्राएं मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक इस भव्य आयोजन में आमंत्रित हैँ। डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि स्कूल के वार्षिकोत्सव की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थीं। फिलहाल तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल प्रबंधन छात्र-छात्राओं के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकता है। एसआरआई स्कूल नर्सरी से लेकर कक्षा 10वीं तक की शिक्षा सीबीएसई पाठ्यक्रम से प्रदान करता है। करीब 60 एकड़ में फैसले स्कूल परिसर में सघन वृक्षारोपण किया हुआ है। वास्तुशास्त्र को ध्यान में रखते हुए स्कूल की इमारत आधुनिक स्टाइल में बनी है। किसी भी इंटरनेशनल स्कूल में पाई जाने वाली सभी मॉर्डन एमेनिटीज एसआरआई स्कूल धनेली में मौजूद हैं।

विशाल प्ले ग्राउंड, म्यूजिक क्लब हाउस, जिमनेजियम, वॉलीबॉल कोर्ट, किड्स प्ले ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट, ई-क्लास रूम्स, स्मार्ट लैब, ई-लाइब्रेरी, स्कूल परिसर में चौबीस घंटे वाई-फाई और छात्रों के लिए बोर्डिंग हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अनिल शर्मा स्वयं वायुसेना से ग्रुप कैप्टन के पद से सेवानिवृत हैँ। डॉ. शर्मा को वायुसेना के स्कूलों को करीब 3 दशकों तक संचालित करने का प्रशासनिक एवं अकादमिक अनुभव है। अनुभवी और योग्य शिक्षकों की टीम इंग्लिश मीडियम से मॉर्डन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अध्यापन करा रही है।

0Shares
loading...

You missed