नई दिल्ली,02 मई 2021
15 दिन का लॉकडाउन
ओडिशा सरकार ने 5 मई से प्रदेश में 14 दिन के कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया है. सरकार का ये आदेश 5 मई से लागू होगा. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब साढ़े चार लाख के पार पहुंच चुका है. गौरतलब है कि ओडिशा में रोजाना 8 से 9 हजार नए कोरोना केस लगातार सामने आ रहे हैं. ओडिशा में फिलहाल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,54,607 है और अब तक प्रदेश में 2054 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में फिलहाल 61,505 एक्टिव मामले हैं और 3,91,048 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके है.
आवश्यक सेवाओं को छूट
सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं, हेल्थ सेवाओं को ही छूट रहेगी. वहीं सुबह के 7 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक लोग अपने घरों से 500 मीटर के दायरें में निकल सकेंगे, ताकि रोजमर्रा की जरूरतों का इंतजाम कर सकें.
इससे पहले प्रदेश के सीएम नवीन पटनायक ने 18 से 44 वर्ष उम्र के लगभग 2 करोड़ नौजवानों के लिए मुफ्त टीका लगवाने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक बिजय पाणिग्राही ने बीते मंगलवार को कहा था कि वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण टीकाकरण का नया चरण शुरू करने में देर हो सकती है.