नई दिल्ली, 14 अगस्त

स्‍वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में लाल किला पर आयोजित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराने के अलावा राष्‍ट्र को संबोधित भी करेंगे। स्‍वतंत्रता दिवस को ध्‍यान में रखते हुए जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी 15 अगस्‍त को लाल किला पर होने वाले मुख्‍य समारोह को ध्‍यान में रखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उसके अनुसार तड़के 4 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक ये मार्ग बंद रहेंगे और केवल उन वाहनों को ही वहां से गुजरने की अनुमति होगी, जिन पर इसके लिए आवश्‍यक लेबल लगा होगा:

  1. दिल्‍ली गेट से छाता रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग
  2. जीपीओ दिल्‍ली से छाता रेल तक लोठियां मार्ग
  3. एस.सी. सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एस.पी. मुखर्जी मार्ग
  4. फाउंटेन चौक से लाल किला तक चांदनी चौक रोड
  5. रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग
  6. एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग
  7. राजघाट से वाई-प्‍वाइंट-हनुमान सेतु तक रिंग रोड

इसके अलावा जिन वाहनों पर पार्किंग लेबल नहीं लगे हों, उन्‍हें तड़के 4 बजे से सुबह 10 बजे तक तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग जवाहर लाल नेहरू मार्ग के जरिये यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। 15 अगस्‍त को तड़के 4 बजे से सुबह 10 बजे के बीच शांतिवन की ओर जाने वाला गीता कॉलोनी ब्रिज भी बंद रहेगा। इसके अतिरिक्‍त आईएसबीटी कश्‍मीरी गेट से शांतिवन की ओर और आईपी फ्लाईओवर से राजघाट की ओर लोअर रिंग रोड भी बंद रहेगा।

0Shares
loading...

You missed