रायपुर, 4 अक्टूबर 19
श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर खेल के क्षेत्र में स्कूल का नाम रौशन कर दिया है। बलौदाबाजार में आयोजित 19वीं राज्यस्तरीय स्कूल लेवल कुराश प्रतियोगिता में एसआरआई स्कूल कुम्हारी और धनेली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते हैं।
गोल्ड मेडल जीतने वाले कुराश खिलाड़ियों में ईशा गेंदरे (9वीं कक्षा), संतोष पंजवानी (10वीं कक्षा), डॉली साहू (10वीं) एसआरआई स्कूल, कुम्हारी शामिल हैं। जबकि सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में महक सचदेव (10वीं कक्षा) और उमेश साहू (10वीं कक्षा) शामिल हैँ।
पांचों खिलाड़ी अगले महीने दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्कूली कुराश कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेंगे। स्कूल के छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अनिल शर्मा ने खुशी जताई है। उन्होंने पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि एसआरआई स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर करने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। इसी का नतीजा है कि लगातार दूसरे साल कुराश कॉम्पिटीशन में एसआरआई स्कूल के छात्रों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। गौरतलब है कि श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल की दो शाखाएं हैं। जिनमे से एक कुम्हारी और दूसरी धनेली में संचालित है। सीबीएसई पैटर्न से छात्रों को एसआरआई स्कूल में पढ़ाई कराई जाती है। स्मार्ट क्लास, स्मार्टलैब, स्मार्ट लाइब्रेरी, वाईफाई से लैस स्कूल कैंपस में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 65 एकड़ में फैले कैंपस में विशाल खेल मैदान हैं जहां बच्चे फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी जैसे खेलों में प्रवीणता हासिल करते हैं।