रायपुर

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में किसान सम्मान समारोह में पहुंचे हैं। जहां पर वे सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा आज हमारे देश के यश्सवी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में किशानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी कर रहे थे। यह योजना 2019 में शुरू हुआ है। और छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है की आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आज प्रदेश के 25.95 लाख से अधिक किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 599.38 करोड़ की राशि जारी हुई है। मैं सभी किसानो को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में के तहत साल में किसानो को 6000 रु मिलता है जिससे किसानो को धान का खाद्द, बिज, दवाइयां खरीदने में काफी सहयोगी होती है यह राशी। उन्होंने कहा मै सवा साल से सरकार में हु उस समय से सरकार से प्रयास करके 2 लाख 75 हजार से अधिक किसान भाइयों को इस योजना का लाभ दिला रहे है। इस योजना का लाभ हमारे 2 लाख 34 हजार वन पट्टा धारी किसानों और 32 हजार 500 विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को भी मिल रहा है। और हमारे मध्यम वर्ग के जो किसान है उनके लिए ये 6000 रु वरदान साबित हो रहा है।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor