रायपुर, 17 जनवरी 2020
20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेगें। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टोडियम में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से छात्रों का चयन किया जा रहा है।
पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से 2 स्कूली छात्रों का चयन किया गया है। चयनित छात्रों में दिल्ली पब्लिक स्कूल कोरबा के कक्षा नवमी के छात्र निलाबजो दास और कोरबा छुरी स्थित नवोदय विद्यालय के ग्यारहवीं के छात्र कुबेर ध्रुवे शामिल हैँ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले निलाबजो दास ने बताया कि उसके स्कूल में कक्षा नवमी से कक्षा बारहवीं तक के 200 से अधिक छात्रों ने इस प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग विषयों पर आर्टिकल लिखे थे। जिसमें एक छात्र को ही चयन करना था।लेकिन उन सभी छात्रों में चयन समिति ने निलाबजो दास का चयन किया है।
दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को होने वाले प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिए चयनित होने पर जहां निलाबजो के परिजन काफी खुश है, वही स्कूल प्रबंधन छात्र की सफलता पर गौरान्वित महसूस कर रहा है।